Advertisement
श्रावणी मेला में बीयर बार सहित 17 शराब दुकानें रहेंगी बंद
देवघर : श्रावणी मेला क्षेत्र के एक बार रेस्तरां सहित 17 लाइसेंसी शराब दुकानों को उत्पाद विभाग की ओर से एक महीने के लिए बंद करा दी गयी हैं. यह बार रेस्तरां समेत सभी शराब दुकानों को 28 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के अवर […]
देवघर : श्रावणी मेला क्षेत्र के एक बार रेस्तरां सहित 17 लाइसेंसी शराब दुकानों को उत्पाद विभाग की ओर से एक महीने के लिए बंद करा दी गयी हैं. यह बार रेस्तरां समेत सभी शराब दुकानों को 28 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के अवर सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस अवधि में अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन नहीं हो, यह सुनिश्चित करायी जाये.
ये सभी दुकानें रहेंगी बंद : बुलू कुमार राय बार एवं रेस्तरा बंधा, विदेशी शराब दुकान वीआइपी चौक, देशी शराब दुकान कुंडा, देशी शराब दुकान बसमता, देशी शराब दुकान पगला बाबा रोड जसीडीह, विदेशी शराब दुकान देवघर कॉलेज रोड बिजली ऑफिस के सामने, विदेशी शराब दुकान पगला बाबा रोड जसीडीह, विदेशी शराब दुकान घोरमारा, विदेशी शराब दुकान बैजनाथपुर, विदेशी शराब दुकान बवनडीह दर्दमारा, विदेशी शराब दुकान बरमसिया, विदेशी शराब दुकान पांडेय चौक, विदेशी शराब दुकान सुभाष चौक, कंपोजिट शराब दुकान रोहिणी परमेश्वर चौक, कंपोजिट शराब दुकान जटाही रोड व कंपोजिट शराब दुकान मोहनपुर.
मेला ड्यूटी. अब भी नहीं आये कई चिकित्साकर्मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement