15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबाधाम में श्रावणी मेला के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन

देवघर : बाबाधाम में श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्व रेलवे जसीडीह, गया, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दानापुर, साहिबगंज समेत अन्य स्थानों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है तो कई ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है. स्पेशल […]

देवघर : बाबाधाम में श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्व रेलवे जसीडीह, गया, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दानापुर, साहिबगंज समेत अन्य स्थानों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है तो कई ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है. स्पेशल गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे.
03652/03651 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल: 03652 गया-जसीडीह-श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल गया से 20.55 बजे खुलेगी. यह 27 जुलाई से 25 अगस्त तक सोमवार व बुधवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन (22 ट्रिप) चलेगी. ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं 03651 जसीडीह-गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल जसीडीह से सुबह 7.30 बजे खुलेगी व उसी दिन शाम 17.50 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन (22 ट्रिप) चलेगी. स्पेशल गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे.
05584/05583 सहरसा-भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल (दैनिक) : 05584 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल दिनांक 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) सहरसा से 7.30 बजे खुलेगी. इसी दिन 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05583 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल (31 ट्रिप) भागलपुर से 15.00 बजे खुलेगी व इसी दिन 21.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. स्पेशल गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे.
05272/05271 मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल(दैनिक): 05272 मुजफ्फरपुर-भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से 13.20 बजे खुलेगी. इसी दिन 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
05271 भागलपुर-मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल भी 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) भागलपुर से 22.15 बजे खुलेगी व दूसरे दिन 04.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल: 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से 26 अगस्त के बीच हर रविवार (पांच ट्रिप अप-डाउन में) को दानापुर से 04.50 बजे तथा साहिबगंज से 14.25 बजे खुलेगी. यह स्पेशल गाड़ी मनकट्टा में अतिरक्ति ठहराव के साथ दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13235/13236) के समय तथा ठहराव के अनुसार चलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel