14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युगांडा में बोले पीएम मोदी- वैश्विक उत्पादन केंद्र के तौर पर उभर रहा है भारत

कामपाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत एक वैश्विक उत्पादन केंद्र और स्टार्टअप हब के तौर पर उभर रहा है. भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक ‘ मेड इन इंडिया ‘ उत्पादों को आज उन देशों को बेचा जा रहा है , जहां से कभी हम ये सामान […]

कामपाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत एक वैश्विक उत्पादन केंद्र और स्टार्टअप हब के तौर पर उभर रहा है. भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक ‘ मेड इन इंडिया ‘ उत्पादों को आज उन देशों को बेचा जा रहा है , जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे. युगांडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय इस्पात का इस्तेमाल कर आज भारत रेल पटरियों , मेट्रो ट्रेन कोच और उपग्रह का निर्माण खुद कर रहा है. मोदी ने भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में कहा , ‘‘ भारत उत्पादन का केंद्र बन रहा है.’ कार्यक्रम में युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी भी थे.

उन्होंने उल्लेख किया कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने हाल में उत्तर प्रदेश में अपना उत्पादन संयंत्र खोला है. मोदी ने कहा , ‘‘ संभव है कि बहुत जल्द जब आप यहां युगांडा में स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तो आपको मेड इन इंडिया का लेवल नज़र आएगा. ‘ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ मेक इन इंडिया आज भारत की पहचान बन गया है. भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक उत्पादों को आज उन देशों को बेचा जा रहा है , जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे.’

उन्होंने कहा कि भारत में पिछले चार साल में 11,000 स्टार्ट अप पंजीकृत हुए हैं , जिससे भारत स्टार्ट अप की भूमि बन गया है. मोदी ने युगांडा एवं अन्य अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंधों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि संसाधन सम्पन्न महाद्वीप अब उनकी सरकार की विदेश नीति के केंद्र में है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत 18 नये दूतावास खोलेगा जिससे अफ्रीका में भारत के दूतावासों की संख्या बढ़कर 47 हो जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत एवं अफ्रीका के बीच कारोबार में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. मोदी ने कहा कि एशिया एवं अफ्रीका नये विश्व क्रम में बेहतर स्थिति में हैं. मोदी ने अफ्रीका को 10 अरब डॉलर देने के वादे को दोहराया. उन्होंने युगांडा के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की प्रशंसा की.

VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें