21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें, 28 जुलाई से 26 अगस्त तक श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा

संवाददाता, गया श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से आसनसोल व पटना के बीच दो व आसनसोल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. (मुगलसराय) के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके […]

संवाददाता, गया

श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से आसनसोल व पटना के बीच दो व आसनसोल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. (मुगलसराय) के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव किया गया है.

इन रूटों पर चलेगी ट्रेनें

गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल–पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) :– ये स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल–पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- आसनसोल से 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पटना के लिए खुलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुल कर 13.49 बजे चितरंजन, 14.31 बजे मधुपुर, 15.00 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 16.53 बजे जमुई, 17.15 बजे किऊल स्टेशन, 17.25 बजे लखीसराय, 17.33 बजे मनकट्ठा, 17.48 बजे बड़हिया, 18.00 बजे हाथी दह, 18.12 बजे मोकामा, 18.50 बजे बाढ़, 19.08 बजे बख्तियारपुर, 19.25 बजे खुसरूपुर, 19.50 बजे फतुहा, 20.08 बजे पटना साहिब, 20.20 बजे राजेंद्र नगर रुकते हुए 20.35 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03512 पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- पटना से 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को आसनसोल के लिए चलायी जायेगी. पटना से यह ट्रेन 23.15 बजे खुल कर 23.25 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, 23.40 बजे पटना साहिब, 00.20 बजे फतुहा, 00.50 बजे खुसरूपुर, 01.17 बजे बख्तियारपुर, 01.40 बजे बाढ़, 02.15 बजे मोकामा, 02.30 बजे हाथीदह, 02.55 बजे बड़हिया, 03.08 बजे मनकट्ठा, 03.28 बजे लखीसराय, 03.40 बजे किऊल, 04.30 बजे जमुई, 05.50 बजे झाझा, 07.05 बजे जसीडीह, 07.50 बजे मधुपुर, 08.40 बजे चितरंजन रुकते हुए 09.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के चार व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 03575/03576 आसनसोल–पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) :- यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 30 जुलाई से 20 अगस्त, 2018 के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को अर्थात 30 जुलाई, छह, 13 व 20 अगस्त, 2018 को चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 03575 आसनसोल–पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- आसनसोल से 13.25 बजे खुल कर 13.49 बजे चितरंजन, 14.31 बजे मधुपुर, 15.00 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 16.53 बजे जमुई, 17.15 बजे किऊल, 17.25 बजे लखीसराय,17.33 बजे मनकट्ठा, 17.48 बजे बड़हिया, 18.00 बजे हाथीदह, 18.12 बजे मोकामा, 18.50 बजे बाढ़, 19.08 बजे बख्तियारपुर, 19.25 बजे खुसरूपुर, 19.50 बजे फतुहा, 20.08 बजे पटना साहिब, 20.20 बजे राजेंद्र नगर रुकते हुए 20.35 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03576 पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- पटना से 23.55 बजे खुल कर 00.03 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, 00.16 बजे पटना साहिब, 00.28 बजे फतुहा, 00.40 बजे खुसरूपुर, 00.58 बजे बख्तियारपुर, 01.16 बजे बाढ़, 01.43 बजे मोकामा, 01.55 बजे हाथीदह, 02.13 बड़हिया, 02.28 बजे मनकट्ठा, 02.40 बजे लखीसराय, 02.50 बजे किऊल, 03.18 जमुई, 03.35 बजे झाझा, 04.40 बजे जसीडीह, 05.35 बजे मधुपुर, 06.40 बजे चितरंजन रुकते हुए 07.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के छह, स्लीपर क्लास के नौ व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 03561/03562 आसनसोल–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) :- यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और आसनसोल के बीच तीन से 25 अगस्त 2018 तक सप्ताह में एक दिन चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 03561 आसनसोल–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- तीन, 10, 17 व 24 अगस्त, 2018 को आसनसोल से 19.45 बजे खुल कर 20.08 बजे चितरंजन, 20.50 बजे मधुपुर, 21.20 बजे जसीडीह, 22.25 बजे झाझा, 23.45 बजे किऊल, 23.57 बजे मनकट्ठा, 00.20 बजे मोकामा, 00.53 बजे बख्तियारपुर, 02.10 बजे पटना, 02.38 बजे दानापुर, 03.10 बजे आरा, 04.10 बजे बक्सर स्टेशनों पर रुकते हुए 07.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03562 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन :- चार, 11, 18 व 25 अगस्त, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.15 बजे खुल कर 09.30 बजे बक्सर, 10.20 बजे आरा, 11.05 बजे दानापुर, 11.40 बजे पटना, 12.30 बजे बख्तियारपुर, 13.15 बजे मोकामा, 14.23 बजे मनकट्ठा, 14.40 बजे किऊल, 16.10 बजे झाझा, 17.45 बजे जसीडीह, 18.28 बजे मधुपुर, 19.21 बजे चितरंजन रुकते हुए 20.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर क्लास के 13 व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव होगा

गाड़ी संख्या 12253/54 भागलपुर–यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 14003/04 मालदा टाउन–नयी दिल्ली एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन),

गाड़ी संख्या 15619/20 गया–कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 13423/24 भागलपुर–अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

गाड़ी संख्या 13429/30 मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 73426 किऊल–जमालपुर डेमू का परिचालन विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel