23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार्सिलोना: महिलाएं ”टॉपलेस स्नान” करेंगी या नहीं, वोटिंग से हुआ फैसला

स्विमिंग पूल में महिलाओं के टॉपलेस होकर नहाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि प्रशासन को इस पर वोट करवाना पड़ा. और वोटों की इस लड़ाई को ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में खड़ी औरतें जीत भी गईं. कहानी है कैटेलोनिया स्थित बार्सिलोना के पास एक गांव की. लामेतिया-डिल-वैलियास गांव में हुए इस मतदान में ‘टॉपलेस […]

स्विमिंग पूल में महिलाओं के टॉपलेस होकर नहाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि प्रशासन को इस पर वोट करवाना पड़ा.

और वोटों की इस लड़ाई को ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में खड़ी औरतें जीत भी गईं.

कहानी है कैटेलोनिया स्थित बार्सिलोना के पास एक गांव की. लामेतिया-डिल-वैलियास गांव में हुए इस मतदान में ‘टॉपलेस स्नान’ के पक्ष में 61 फीसदी और विरोध में 39 फीसदी लोगों ने वोट किया.

महिलाओं ने बनाया था वोटिंग का दबाव

स्थानीय कैटेलन प्रशासन ने इस मतदान का आयोजन किया था. इसका नतीजा क़ानूनी तौर पर 16 से अधिक उम्र की महिलाओं पर लागू होगा.

दरअसल पिछली गर्मियों में जब दो महिलाएं ऐसे ही एक पूल में टॉपलेस होकर नहा रही थीं तो वहां मौजूद एक लाइफगार्ड ने उनकी पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने उन दोनों महिलाओं को तुरंत अपने बिकिनी टॉप पहनने का आदेश दिया.

टॉपलेस तस्वीर से ट्यूनीशिया में विवाद

कैटेलोनिया चुनावों में अलगाववादियों को बहुमत

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. गांव के पुरुष और महिलाओं का एक समूह इसके विरोध में बिकिनी टॉप पहनकर पूल में पहुंचा. तभी से लोग प्रशासन पर ऐसे जनमत संग्रह का दबाव बना रहे थे.

यह गांव बार्सिलोना से उत्तर दिशा में 35 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी क़रीब आठ हज़ार है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें