वाशिंगटन: संघीय ज्यूरी ने सीआईए के एक पूर्व अधिकारी को खुफिया जानकारियां चीनी ऐजेंट को देने के मामले में दोषी करार दिया है. न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि केन्द्रीय खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी केविन पैट्रिक मैलोरी को 21 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी और उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
अमेरिका के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि यह दुखद दिन है जब एक अमेरिकी नागरिक को विदेशी ताकतों के लिए जासूसी करने के जुर्म में दोषी करार दिया गया है. उन्होंने कहा कि जासूसी का यह कृत्य एक अकेली घटना नहीं है. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने हमारे देश की खुफिया सूचनाओं को हासिल करने के लिए परिष्कृत और समेकित प्रयास किए हैं.
आज की दोषसिद्धि यह दिखाती है कि हम इस खतरे के प्रति सजग हैं और जासूसी के जरिए संयुक्त राज्य को खतरे में डालने वाले को जिम्मेदार ठहराते हैं. अदालत के रिकॉर्ड और सुनवाई के दौरान पेश साक्ष्यों के अनुसार मैलोरी ने मार्च और अप्रैल 2017 में शंघाई की यात्रा की और वहां माइकल यांग नामक व्यक्ति से मुलाकात की थी जो चीन की खुफिया सेवा के लिए काम करता था।