28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महातिर के PM बनते ही मलयेशियाई नरेश अनवर को देंगे क्षमादान, सियासत में वापसी का रास्ता साफ

कुआलालंपुर : मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि देश के नरेश अनवर इब्राहीम को तत्काल माफी देने पर रजामंद हो गये हैं जिससे सियासत में उनकी वापसी और इस तरह जेल में बंद नेता के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया. महातिर के गठबंधन के हाथों […]

कुआलालंपुर : मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि देश के नरेश अनवर इब्राहीम को तत्काल माफी देने पर रजामंद हो गये हैं जिससे सियासत में उनकी वापसी और इस तरह जेल में बंद नेता के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया.

महातिर के गठबंधन के हाथों छह दशक से सत्ता पर काबिज रहे बारिसन नेसियोनल गठबंधन की शिकस्त के बाद यह नाटकीय घटनाक्रम हुआ. महातिर खुद भी बारिसन नेसियोनल गठबंधन का नेतृत्व कर चुके हैं और देश के प्रधानमंत्री के रूप में 2003 में सियासत से संन्यास ले चुके हैं. बारिसन नेसियोनल को सत्ता से बाहर करने के लिए 92 साल की उम्र में महातिर ने फिर से सियासत में वापसी की और अपनी इस नवीनतम मुहिम में कामयाबी हासिल की. वह दुनिया के सबसे उम्रदराज निर्वाचित नेता बन चुके हैं. वयोवृद्ध नेता ने बारिसन नेसियोनल के नजीब रज्जाक को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी पार्टियों के साथ हाथ मिलाया और सहमत हुए कि जीतने पर वह प्रधानमंत्री का पद पीपुल्स जस्टिस पार्टी के अनवर को सौंप देंगे. महातिर ने पहले कहा था कि वह शायद दो या तीन साल प्रधानमंत्री रहें. उसके बाद वह सत्ता करिश्माई नेता अनवर को सौंप देंगे.
एक वक्त महातिर के वारिस रह चुके अनवर से वयोवृद्ध नेता का रिश्ता खराब हो गया था. महातिर ने 1998 में अनवर को बरखास्त कर दिया था. बाद में अनवर को सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों में जेल की सजा मिली. महातिर ने अनवर के लिए मलय सम्मानसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘(नरेश) ने संकेत दिया कि वह तत्काल दातुक श्री अनवर को माफी देने के इच्छुक हैं. ‘उन्होंने कहा, ‘माफी मिलने के बाद उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.’ अनवर की पत्नी और उनकी पार्टी की अध्यक्ष वान अजीजा वान इस्माईल ने कहा कि उनकी तत्काल रिहाई के लिए ‘कदक उठाए जा चुके हैं.’ अनवर के कंधे का पिछले साल आॅपरेशन हुआ था और वह उसके इलाज के सिलसिले में अभी अस्पताल में हैं. वान अजीजा ने कहा, ‘हम दुआ कर रहे हैं कि यह जल्द से जल्द मुमकिन हो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें