हंटिंगडन : अमेरिका के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति पेंसिल्वेनिया निवासी डेलफीन गिब्सन का 114 वर्ष की आयु में निधन हो गया.‘रॉबर्ट डी हेल्थ फ्यूनरल होम’ ने बताया कि डेलफीन गिब्सन का बुधवार को निधन हो गया.
वह देश की सबसे बुजुर्ग महिला भी थीं. डेलफीन 100 वर्ष की आयु से ही, वर्ष 2004 से हंटिंगडन नर्सिंग होम में रह रही थीं. उन्होंने अच्छे भोजन, भगवान में विश्वास और अपने चर्च को अपनी लंबी जिंदगी का राज बताया था.
डेलफीन का जन्म दक्षिण कैरोलिना के रिजवे में 17 अगस्त 1903 को हुआ था. वर्ष 1958 में उन्होंने टेलर गिब्सन से शादी की थी.