10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में चयन को लेकर कह दी ऐसी बात….

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल में अपेक्षा के अनुरुप नहीं खेल पा रही हो लेकिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते. पंत ने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल में अपेक्षा के अनुरुप नहीं खेल पा रही हो लेकिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है हालांकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह पाने की नहीं सोचना चाहते.

पंत ने अभी तक तीन अर्धशतक और दो 50 के करीब की पारियां खेली है. राजस्थान रायल्स के खिलाफ कल उसने सिर्फ 29 गेंद में 69 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और टूर्नामेंट में बनाये रखा. यह पूछने पर कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से क्या वह भारतीय टीम में जगह बना सकेंगे, पंत ने कहा , मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : खुल गया IPL की ‘मिस्ट्री गर्ल’ का राज, इस भारतीय क्रिकेटर से है खास नाता

मैं फिलहाल सिर्फ आईपीएल खेल रहा हूं और हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. उन्होंने कहा , हमारी टीम में कोई गड़बड़ नहीं है. हमने हर मैच में छोटी-छोटी गलतियां की जो इस बार नहीं हुई और हम मैच जीत गए.

पंत ने कहा , हमने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन छोटी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आइंदा ये गलतियां नहीं हो. पंत के अलावा पृथ्वी शा और श्रेयस अय्यर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत ने कहा , हर कोई अलग है. वे शीर्षक्रम पर खेल रहे हैं और उन्हें रनरेट बनाये रखना है. वे अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और मैं अपना काम कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : पंत और अय्यर का तूफानी अर्धशतक, दिल्ली ने रायल्स को 4 रन से हराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें