25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : क्‍या अनुभवी गंभीर के बाद नये कप्‍तान श्रेयस दिल्‍ली को दिला पायेंगे जीत…?

नयी दिल्ली : आईपीएल सीजन 11 में लगातार हार का सामना कर रही दिल्‍ली की कप्‍तानी गौतम गंभीर ने छोड़ दी है. अनुभवी गौतम के बाद अब श्रेयस अय्यर को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का कप्‍तान बनाया गया है. पिछले छह में से पांच मैच गंवा चुकी दिल्ली को आज नये कप्‍तान श्रेयस की अगुवाई में कोलकाता […]

नयी दिल्ली : आईपीएल सीजन 11 में लगातार हार का सामना कर रही दिल्‍ली की कप्‍तानी गौतम गंभीर ने छोड़ दी है. अनुभवी गौतम के बाद अब श्रेयस अय्यर को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का कप्‍तान बनाया गया है. पिछले छह में से पांच मैच गंवा चुकी दिल्ली को आज नये कप्‍तान श्रेयस की अगुवाई में कोलकाता पर जीत की उम्‍मीद है. टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली के ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाजी में धार नजर आयी है.

अभी तक दिल्‍ली को एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है, जबकि बाकी पांच मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. लगातार हार से परेशान कप्तान गौतम गंभीर ने न सिर्फ कप्तानी छोड़ दी बल्कि खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए वेतन नहीं लेने का भी फैसला किया. अब उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गयी है लिहाजा आज नये कप्तान के साथ मेजबान को भाग्य बदलने की भी उम्मीद होगी.

श्रेयस में अनुभव की कमी लेकिन फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर के पास अनुभव की कमी जरुर है लेकिन वे फर्स्‍ट क्‍लास में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बना पाये हैं. हालांकि आईपीएल 2018 में छह मैचों में श्रेयस ने 137 के स्‍ट्राइक रेट से 151 रन बनाये हैं. उन्‍होंने दो मैचों में अर्द्धशतक बनाया है. इस सीजन में श्रेयस का उच्‍च स्‍कोर 57 रन रहा है जो पंजाब के खिलाफ उन्‍होंने बनाया था. श्रेयस के पास अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का कम अनुभव है. इसलिए कप्‍तानी उनके लिए एक चैलेंज की तरह है.

वहीं हम गंभीर की बात करें तो इन्‍होंने आईपीएम सीजन 11 में छह मैचों में 97 के औसत से 85 रन बनाये है. इस सीजन में गंभीर का उच्‍च स्‍कोर 55 रहा है. अपने खराब प्रदर्शन के कारण ही गंभीर ने कप्‍तानी छोड़ दी है. गंभीर का खराब फार्म शुरू से ही दिल्ली की चिंता का सबब रहा है. गंभीर ने छह मैचों में 17 की खराब औसत से 85 रन ही बनाये हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स से निपटना नहीं होगा आसान

केकेआर के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर केकेआर की स्पिन तिकड़ी वेस्टइंडीज के सुनील नारायण (आठ विकेट), कुलदीप यादव (छह विकेट) और पीयूष चावला (पांच विकेट) ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन प्रभावी रहे हैं हालांकि दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका.

केकेआर के बल्लेबाजों में कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए छह मैचों में 194 रन बनाये जबकि क्रिस लिन 181 रन बना चुके हैं. शाहरुख खान की टीम को पिछले मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पंजाब ने हराया हालांकि इससे पहले उसने लगातार दो मैच जीते हैं. छह मैचों में छह अंक लेकर केकेआर अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और दिल्‍ली पर जीत दर्ज कर शीर्ष तीन में पहुंचना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें