बेंगलुरु : एबी डिविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल-11 के मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स पर दो ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.
डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर नाबाद 90 रन की धांसू पारी खेली जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल हैं. उन्होंने कप्तान विराट कोहली (26 गेंदों पर 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 63 रन और कोरे एंडरसन (15) के साथ चौथे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारियां की जिससे बेंगलुरु ने 18 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की.
शनिवार को खेले गये मुकाबले में भले ही डिविलियर्स और पंत अपनी तूफानी पारी से मैच में छाये रहे, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोग डिविलियर्स और पंत की पारी को भूल गये हैं और सोशल मीडिया पर केवल ट्रेंट बोल्ट की चर्चा हो रही है.
A night of what the…. in the #IPL2018 !! Trent Boults catch is as good a catch as you will ever see & ABD batting was an exhibition & all class !! Wow….
— Shane Warne (@ShaneWarne) April 21, 2018
I think we could quite easily have just seen the Greatest EVER catch …. #TrentBoult #IPL #Virat
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 21, 2018
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का 11वां ओवर हर्षल पटेल डाल रहे थे. उस ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने शानदार शॉट लगाया. गेंद सीमा रेखा के बाहर हवाई सफर करते हुए जा रही थी, लेकिन उस छक्के वाले शॉट को ट्रेंट बोल्ट ने कैच में तब्दिल कर दिया. ऐसा लग रहा था कि यह गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से निकल जाएगी. लेकिन, हुआ कुछ और. ट्रेंट बोल्ट ने जबर्दस्त छलांग लगाई और पलक झपकते ही बाउंड्री लाइन के ठीक सामने एक हाथ से कैच लपक लिया. बोल्ट ने हाथ को सीमा रेखा पर सटने नहीं दिया. बोल्ट के इस कैच को आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार कैच माना जा रहा है.
* विराट को हो रहा था हैरानी
The catch of the season contender! Take a bow Trent Boult!
Keep watching #RCBvDD: https://t.co/qJqPcXLprS #DestinationForCricket #VIVOIPL pic.twitter.com/DV2dazJMec— Hotstar Canada (@hotstarcanada) April 21, 2018
बोल्ट के कैच को देखकर विराट कोहली जो उस समय 30 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, खुद भी हैरान रह गए. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि मुझे इस तरह आउट होने का गम नहीं है. ये कैच देखकर सभी को मजा आ गया.
* सोशल मीडिया पर बोल्ट की फिल्डिंग की हो रही है तारीफ
सोशल मीडिया पर इस समय ट्रेंट बोल्ट ट्रेंड कर रहे हैं. उनके कैच वाले वीडियो को फैन्य तेजी से शेयर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल वॉन, शेन वार्न जैसे दिग्गजों ने इस कैच की तारीफ की है.