लंदन : चोगम में गुरुवार को मोदी और पाक पीएम अब्बासी की मुलाकात नहीं हुई, शुक्रवार को भी मुलाकात की संभावना नहीं नजर आ रही है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन ( चोगम ) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से गुरुवार को यहां मुलाकात नहीं की और शुक्रवार को भी उनकी कोई मुलाकात होने की संभावना नहीं है.
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि सम्मेलन में मोदी और अब्बासी की द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना नहीं है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही. भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.
बहरहाल , जनवरी 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले और फिर उसी साल सितंबर में जम्मू – कश्मीर के उरी में थलसेना की एक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास काफी बढ़ गयी.