23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UN तक पहुंचा कठुआ रेप केस, गुतारेस ने जाहिर की आरोपियों को कानून के दायरे में लाने की उम्मीद

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कठुआ में आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को ‘भयावह’ करार देते हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाये जाने की उम्मीद जाहिर की है. खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय की […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कठुआ में आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को ‘भयावह’ करार देते हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाये जाने की उम्मीद जाहिर की है. खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय की एक बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गयी थी और एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके में मिला था.

इसे भी पढ़ेंः कठुआ गैंगरेप पर बोले गौतम गंभीर, ‘बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं’

आरोपियों ने गांव के ही एक मंदिर में एक सप्ताह तक उसके साथ कथित तौर पर छह लोगों ने बलात्कार किया. पीड़िता की हत्या करने से पहले नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया था. इस घटना के बाद से संपूर्ण भारत में रोष देखने को मिला. गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने बच्ची के साथ बलात्कार के इस जघन्य अपराध की मीडिया रिपोर्ट देखी हैं. हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लायेंगे, ताकि बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उन्हें सजा दी जाये.

बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले पर महासचिव की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर दुजारिक ने यह बयान दिया. मामला में अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. अभी तक दो पुलिस अधिकारियों सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मामले पर अपनी नाराजगी प्रकट करने हुए इसे देश के लिए ‘शर्मनाक’ करार दिया और अपराधियों को बख्शे न जाने की बात कही. उन्होंने कहा था कि मैं देश को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि कोई अपराधी बख्शा नहीं जायेगा. न्याय होगा. हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें