फेसबुक के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी संसद में पेश होकर कानून निर्माताओं के समझ माफी मांगी और कहा कि यह मेरी गलती थी, आप मुझे माफ करें. उन्होंने कांग्रेस के समक्ष होने वाली सुनवाई के पहले उपस्थित होकर माफी मांगी. कांग्रेस के सामने उपस्थित होने से पहले जुकरबर्ग ने अपने ट्रेड मार्क वाले ड्रेस जींस और टीशर्ट को छोड़कर सूट पहना और बिलकुल अलग अंदाज में नजर आये.मार्क जुकरबर्ग डाटा लीक मामले और 2016 चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के मामले में अमेरिकी संसद के समक्ष पेश होकर माफी मांगी.
जुकरबर्ग सांसदों के समक्ष सोमवार और मंगलवार को पेश होकर अपनी कंपनी में जनता का भरोसा फिर से बहाल करने की कोशिश करेंगे और उन संघीय नियामकों को टालने की कोशिश करेंगे जो कुछ सांसदों ने सुझाये हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनके प्रचार अभियान से जुड़ी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर गोपनीय रूप से 8.7 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी जुटाने का आरोप है. इन आरोपों के बाद जुकरबर्ग की कंपनी विवादों के घेरे में है.
उन्नाव : रेप पीड़िता के पिता की जेल में मौत मामले में भाजपा विधायक के भाई समेत चार गिरफ्तार, पीड़ित ने कहा- मिले फांसी
प्रतिनिधि सभा के एक पैनल द्वारा जारी लिखित गवाही में जुकरबर्ग ने डाटा को सुरक्षित रखने और हेरफेर रोकने में सोशल नेटवर्क के नाकामयाब रहने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा , ‘ हमें यह अंदाजा नहीं हो सका कि हमारी जिम्मेदारियां कितनी बड़ी है और यह एक बड़ी गलती है. यह मेरी गलती है और मुझे माफ कर दें.’ जुकरबर्ग ने कहा , ‘ मैंने फेसबुक शुरू किया , मैं उसे चलाता हूं और जो भी हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.’ अगर जुकरबर्ग इस हफ्ते संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं, तो कांग्रेस को फेसबुक पर सख्ती से विनियमित करने के लिए नये कानून लागू करने की संभावना है.

