10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद पैसे देने की कोशिश की: प्लेबॉय की पूर्व मॉडल

लॉस एंजिलिस : प्लेबॉय की एक पूर्व मॉडल ने अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप से माफी मांगते हुए दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका संबंध10 महीने तक चला और पहली बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की थी. सीएनएन के एंडरसन कूपर के […]

लॉस एंजिलिस : प्लेबॉय की एक पूर्व मॉडल ने अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप से माफी मांगते हुए दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका संबंध10 महीने तक चला और पहली बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की थी.
सीएनएन के एंडरसन कूपर के साथ साक्षात्कार के दौरान करेन मैकडाउगल ने कहा कि ट्रंप ने अपने बंगले बेवरली हिल्स होटल में साल 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद पैसे देने की कोशिश की थी. इस साक्षात्कार का प्रसारण कल हुआ.
उन्होंने कहा, ट्रंप ने पैसे देने की कोशिश की लेकिन मैं सच में समझ नहीं पा रही थी कि यह पैसे कैसे मैं लूं, मैंने उसे देखा और कहा कि मैं उस तरह की लड़की नहीं हूं. मैकडाउगल ने कहा कि इस घटना के बाद घर वापस आने के दौरान वह रास्ते में रोईं और सोचा कि अब वह कभी ट्रंप से नहीं मिलेंगी लेकिन जब ट्रंप ने दोबारा उन्हें कॉल किया तो वह फिर डेट पर जाने को सहमत हो गईं.
पूर्व मॉडल लगातार ट्रंप को‘ आकर्षक’ बता रही थीं. उन्होंने कहा कि उन दोनों का संबंध 10 महीने तक चला. यह संबंध और अप्रैल2007 में समाप्त हो गया कि क्योंकि वह खुद को दोषी मानती थीं. हालांकि व्हाइट हाउस ने मैकडाउगल के ट्रंप के साथ संबंध होने और साक्षात्कार पर तत्काल प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel