17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख मारने वाली लड़की का पूरा बायोडाटा

नादानी, शोख़ी, मासूमियत, शरारत और मोहब्बत. ये सब कुछ महज़ 26 सेकेंड में. एक ऐसी वीडियो क्लिप, जिसने केरल की एक लड़की को देश भर के लड़कों का ख़्वाब बना दिया. लेकिन जिस वीडियो पर इतने लोग जान निसार कर रहे हैं, उसे बनाने की तैयारी कैसे हुई थी और उसे बनाने में कितना वक़्त […]

नादानी, शोख़ी, मासूमियत, शरारत और मोहब्बत. ये सब कुछ महज़ 26 सेकेंड में. एक ऐसी वीडियो क्लिप, जिसने केरल की एक लड़की को देश भर के लड़कों का ख़्वाब बना दिया.

लेकिन जिस वीडियो पर इतने लोग जान निसार कर रहे हैं, उसे बनाने की तैयारी कैसे हुई थी और उसे बनाने में कितना वक़्त लगा होगा?

इस बात का जवाब ख़ुद प्रिया ने दिया.

बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर ने ऑन द स्पॉट बताया था कि ऐसा कुछ करना है. मुझे कहा गया कि क्यूट सा कुछ करना है.’

कितने टेक देने पड़े?

लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें कितनी बार कोशिश की, उन्होंने जवाब दिया, ‘मैंने एक ट्राई मारा बस. और एक ही शॉट में ओके हो गया था. लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि ये इतना वायरल हो जाएगा.’

और इसका श्रेय किसे जाता है, प्रिया ने कहा, ‘डायरेक्टर को पूरा क्रेडिट जाता है. ये जादू उन्होंने ही क्रिएट किया. उन्होंने मुझे बताया था कि कैसा स्टाइल करना है.’

वो लड़का कौन है, जिसे प्रिया ने आंख मारी…

कजरारे नैनों वाली प्रिया कैसे बनीं ‘नेशनल क्रश’

‘इसके लिए मैंने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो हुआ, वो ऑन द स्पॉट आ गया. शॉट के बाद सभी ने कहा था कि बढ़िया हो गया है लेकिन ये नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो गया.’

स्पूफ़ से भी खुश हैं प्रिया?

प्रिया वाले वीडियो के कई स्पूफ़ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए, क्या प्रिया ने इन्हें देखा, उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे ट्रोल आए हैं, बड़े मज़ेदार हैं. इतने सेलेब्रिटी के साथ ट्रोल बन रहे हैं, बड़ा अच्छा लग रहा है.’

प्रिया केरल के त्रिचूर में रहती हैं और उनके पिता सेंट्रल एक्साइज़ में काम करते हैं. प्रिया की मां होममेकर हैं और उनके परिवार में छोटा भाई और दादा-दादी भी हैं.

वो फिलहाल शहर के कॉलेज से बीकॉम कर रही हैं और ये उनकी पहली फ़िल्म हैं. इससे पहले वो तीन शॉर्ट फ़िल्में कर चुकी हैं और उन्हें एक्टिंग का शौक काफ़ी पहले से है.

बॉलीवुड में कौन पसंद है?

प्रिया ने कहा, ‘ये फ़िल्म मेरे लिए बहुत अच्छा चांस था और मैंने उसका ठीक से फ़ायदा उठाया. अब फ़िल्म आने के बाद यही लक और सपोर्ट चाहिए.’

क्या वो मुंबई की फ़िल्म नगरी में दस्तक देना चाहती हैं, उन्होंने कहा, ‘मुझे हर भाषा में ट्राई करना है और बॉलीवुड में तो ज़रूर आना है.’

वो चाहती हैं कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फ़िल्म में काम करने का मौका मिले और साथ ही उनकी ख़्वाहिश दीपिका पादुकोण से मिलने की भी है.

अगर हिंदी फ़िल्म में काम किया तो हीरो कौन पसंद होगा? प्रिया ने जवाब दिया, ‘रणवीर सिंह, शाहरुख़ ख़ान या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा.’

वैलेंटाइन कौन है?

वैलेंटाइन डे के आसपास उनका वीडियो वायरल हुआ और जब उनसे पूछा गया कि फिलहाल आपका वैलेंटाइन कौन होगा, तो उन्होंने कहा, ‘रोशन.’

रोशन के मायने यहां रोशन अब्दुल रहूफ़ से हैं जो उनके साथ इस वीडियो में नज़र आ रहे हैं. लेकिन उनका दावा है कि असल ज़िंदगी में फिलहाल उनका कोई वैलेंटाइन नहीं है.

18 साल की प्रिया क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं और अब म्यूज़िक की पढ़ाई भी कर रही हैं.

आगे चलकर उन्हें फ़िल्में भी करनी हैं और पढ़ाई भी जारी है क्योंकि वो पढ़ाई नहीं छोड़ सकती. ये बात हैरान कर सकती है कि गज़ब के एक्सप्रेशन देने वाली प्रिया ने अब तक एक्टिंग की कोई क्लास या कोचिंग नहीं ली है.

असल ज़िंदगी में कैसी हैं?

उन्होंने कहा, ‘इस शुरुआत से मैं बहुत खुश हूं लेकिन ज़ाहिर कैसे करूं, ये समझ नहीं आ रहा. मेरे दोस्त भी बहुत खुश हैं.’

प्रिया को घूमना पसंद है और गाना भी अच्छा लगता है.

और असल ज़िंदगी में प्रिया कैसी है, उन्होंने कहा, ‘दोनों प्रिया करीब-करीब एक जैसी हैं. मैं वैसे भी नॉटी हूं, बहुत सी शरारतें करती हूं.’

प्रिया के मुताबिक उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया भी सहज है. वो ख़ुश हैं लेकिन उत्साह को कैसे हैंडल करें, ये उन्हें समझ नहीं आ रहा.

कैसा पार्टनर चाहिए?

प्रिया ख़ुश भी हैं और हैरान भी कि उन्हें हिंदी बेल्ट में इतना पसंद किया जा रहा है और उनका कहना है कि वो जब बॉलीवुड में आऊंगी तो इसी तरह का प्यार मिलने की उम्मीद है.

मलयाली और तमिल के अलावा वो अच्छी हिंदी भी बोलती हैं इसके श्रेय मुंबई को देती हैं.

प्रिया ने कहा, ‘मैं बॉम्बे में रही हूं क्योंकि पिता वहीं काम करते थे. हम पांच साल वही थे और तभी की सीखी हिंदी काम आ रही है.’

उनके हिसाब से एक अच्छे लड़के में क्या क्वालिटी होनी चाहिए, जवाब मिला ‘लविंग, केयरिंग और सर्पोटिंग!’

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें