वाशिंगटन: अमेरिका वर्ष 2020 में अपनी अगली जनगणना की तैयारी कर रहा है. नागरिकता से जुड़े एक तीखे सवाल ने शुरुआत से पहले हीयह विवादों में घिर गया है. 10 वर्षों में होने वाली यह गणना जब शुरू होगी, तो आंकड़े जुटाने वाले प्रतिभागियों से पूछेंगे कि क्या वह अमेरिका के नागरिक हैं.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका: पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक को आतंकवाद के आरोपों में 20 साल की सजा
पर्यवेक्षक कहते हैं कि इससे कुछ जातीय अल्पसंख्यक समूह सहभागिता को लेकर हतोत्साहित होंगे. ऐसे में आंकड़ों की सटीकता पर सवालिया निशान लग रहे हैं. एनएएलईओ एजुकेशन फंड के प्रमुख आर्टुरो वरगस ने कहा कि सितंबर में हुए सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि प्रतिभागियों में ‘अमेरिकी सरकार को लेकर अभूतपूर्व खौफ’ है.
इसे भी पढ़ें : Good News : H-1B विस्तार नीति में नहीं होगा कोई बदलाव, 7.5 लाख भारतीयों को राहत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रवादी अाप्रवासी एजेंडा के साथ सत्ता में आये थे और उन्होंने विदेशियों और प्रवासियों को आतंकवाद, अपराध और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार न होने से जोड़ा था. पिछले महीने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान उन्होंने वैध आव्रजन को कम करने तथा प्रवर्तन पर बल देने की अपनी शपथ पर फिर से जोर दिया.

