12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, भारत और पाकिस्तान में अफरा-तफरी, एक की मौत

इस्लामाबाद/काबुल : अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बुधवार को शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी. भूकंप इतना तेज था कि उसके झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किये गये. भूकंप के कारण एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि […]

इस्लामाबाद/काबुल : अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बुधवार को शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी. भूकंप इतना तेज था कि उसके झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किये गये. भूकंप के कारण एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर आया. इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वतों में ताजिकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा पर 191 किमी की गहराई में आया.

एक समाचार एजेंसी ने बताया कि काबुल में घबराये लोग घरों और दुकानों से बाहर आ गये. अफगानिस्तान में राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने 1टीवी को बताया कि देश में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. पाकिस्तान में, इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में लोगों को घरों, कार्यालयों और स्कूलों से तत्काल बाहर निकाला गया. भारत में दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. पाकिस्तान के क्वेटा में भूकंप के कारण एक घर की छत गिरने के कारण एक लड़की की मौत हो गयी. उपायुक्त शबीर मेंगाल ने कहा कि क्वेटा के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के प्रभाव से इमारत के क्षतिग्रस्त होने से दस से अधिक लोग घायल हो गये. मेंगाल ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के कुछ गांवों में भी झटके महसूस किये गये. उन्होंने बताया, ‘घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गयी है.’ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बचाव दलों को भेजा गया.

भारत के कश्मीर में आये भूकंप की वजह से अलूचीबाग के निकट निर्माणाधीन जहांगीर चौक-रामबाग फ्लाईओवर का गार्डर गिर गया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर ने बताया कि गार्डर खंभे से फीसल कर नीचे एक क्रेन पर गिर गया. अख्तर ने कहा, गार्डर को कुछ समय पहले ही खंभों पर लगाया गया था और अब तक यह जुड़ा नहीं था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली और कश्मीर घाटी सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी में महसूस हुए झटकों के कारण कई जगहों पर लोगों में अफरा-तफरी फैल गयी और वह अपने घरों से बाहर निकल आये. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है. श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया, ‘भूकंप का अधिकेंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर करीब 190 किलोमीटर की गहराई में था.’ दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली में मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए रोकी गयी थी.

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप हिंदूकुश पर्वत शृंखला में 178 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी. जिओ न्यूज के अनुसार बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में जलजले के कारण एक मकान ढहने से एक लड़की की मौत हो गयी. पेशावर में एक स्कूल में भूकंप की वजह से मची अफरातफरी में दो बच्चे घायल हो गये. खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों तथा राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में भी भूकंप महसूस किया गया. प्रांतीय विभाग प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि किसी जानमाल के नुकसान के बारे में जानने के लिए अधिकारी प्रांतीय जिलों के संपर्क में हैं. पाकिस्तान में विगत में कई बार भूकंप आ चुका है. 2005 में आये भीषणतम भूकंप में कम से कम 74 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें