21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबुल में सैन्य अकादमी पर आतंकी हमला, 11 सैनिकों की मौत, एक सप्ताह में तीसरा बड़ा हमला

काबुल : अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी परिसर पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. काबुल में इस माह हुआ यह ताजा हमला है. हाल ही में तालिबान और प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यहां हमले तेज कर […]

काबुल : अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी परिसर पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये. काबुल में इस माह हुआ यह ताजा हमला है. हाल ही में तालिबान और प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यहां हमले तेज कर दिये गये हैं जिसमें अभी तक सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं. एक सप्ताह के भीतर हुआ तीसरा बड़ा हमला है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला सुबह करीब चार बजे हुआ और मुठभेड़ लंबे समय तक चली. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने पहले अकादमी को सुरक्षा मुहैया करानेवाली इकाई पर हमला किया, जिसके बाद सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. वजीरी ने कहा कि हमले में कम से कम पांच आतंकवादी शामिल थे. दो हमलावर मुठभेड़ में मारे गये, दो अन्य हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और एक को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अकादमी जानेवाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए केवल एंबुलेंसों को ही आवाजाही की अनुमति दी गयी है.

वजीरी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गयी है और सुरक्षा बलों ने इलाके को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है. एक आत्मघाती जैकेट, एक एके-47 और कुछ गोलाबारूद भी मौके से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमला अकादमी की बजाय सुरक्षा प्रदान करनेवाली एक इकाई पर केंद्रित था.’ शहर के सैन्य गढ़ के कमांडर, अफजल अमन ने ‘मार्शल फहीम अकादमी’ परिसर में हमले की पुष्टि की है. राजधानी काबुल सहित अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हाल ही में हमले बढ़ गये हैं जिससे लोगों में आतंकवाद का खौफ बढ़ गया है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और देश के सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास डिगा है. यह हमला शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाके में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावार के विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को उड़ा देने के कुछ दिनों बाद हुआ है. इस हमले में सैकड़ों लोग हताहत हुए थे. शनिवार दोपहर को हुए उस हमले में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गयी थी और 235 लोग घायल हुए थे. पिछले कुछ वर्षों में देश में हुआ यह सबसे घातक हमला था. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि रॉकेट और गोलियां दागी गयीं. इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल स्थित सैन्य परिसर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाके में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावार के विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को उड़ा देने के कुछ दिनों बाद हुआ है. सरकार ने इसके लिए तालिबान प्रायोजित हक्कानी नेटवर्क को दोषी ठहराया था. अफगानिस्तानी और पश्चिमी अधिकारियों को राजधानी में हाल ही में हुए कुछ हमलों में इसके (हक्कानी नेटवर्क के) शामिल होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें