इस्लामाबाद : इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह पाकिस्तान के समक्ष एक बडा खतरा बन रहा है और बेहद खतरनाक ढंग से देश में अपनी मौजूदगी बढा रहा है. एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में यह कहा गया. पाकिस्तान इस बात से इनकार करता आया है कि देश में आईएसआईएस की संगठित मौजूदगी है. हालांकि, आतंकी समूह का दावा है कि हाल के वर्षों में बलूचिस्तान में हुए कई हमलों को उसी ने अंजाम दिया है.
Advertisement
रिपोर्ट में दावा, पाक में बढ़ रही है आईएस की मौजूदगी
इस्लामाबाद : इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह पाकिस्तान के समक्ष एक बडा खतरा बन रहा है और बेहद खतरनाक ढंग से देश में अपनी मौजूदगी बढा रहा है. एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में यह कहा गया. पाकिस्तान इस बात से इनकार करता आया है कि देश में आईएसआईएस की संगठित मौजूदगी है. हालांकि, आतंकी […]
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (पीआईपीएस) की सुरक्षा रिपोर्ट में कल कहा गया कि आईएस, जो विशेष तौर पर उत्तरी सिंध और बलूचिस्तान में सक्रिय है, वह पिछले वर्ष चीन के दो नागरिकों के अपहरण तथा हत्या की घटना में भी शामिल था. स्पेशल रिपोर्ट 2017 में सुरक्षा विश्लेषण के निष्कर्षों को पीआईपीएस ने साझा किया. यह पाकिस्तान के समक्ष पेश सुरक्षा चुनौतियों की झलक देती है.
इसमें कहा गया, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहरर और अन्य ने इसी तरह के लक्ष्यों के साथ 58 फीसदी हमलों को अंजाम दिया जबकि 37 फीसदी और पांच फीसदी हमलों को विद्रोहियों और हिंसक जातीय समूहों ने अंजाम दिया. रिपोर्ट में आईएसआईएस की खतरनाक ढंग से बढती मौजूदगी, खासकर बलूचिस्तान और उत्तरी सिंध प्रांत में, का भी जिक्र किया गया.
इस समूह ने उन प्रांतों में भयावह हमलों को अंजाम दिया। इसमें कहा गया कि आईएसआईएस की मौजूदगी बढ रही है और उसने छह खतरनाक हमलों में 153 लोगों की हत्या की। इसमें कहा गया, एक वर्ष पहले की तुलना में वर्ष 2017 में पाकिस्तान में 370 आतंकी हमले हुए, उसमें 815 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,736 लोग घायल हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement