13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार: किया पांचवां सवाल- महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण…

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा शासित गुजरात में महिलाओं की दशा को लेकर अपना पांचवां सवाल किया. उन्होंने रविवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि 22 सालों का हिसाब, #गुजरात_मांगे_जवाब… प्रधानमंत्रीजी- 5वां सवाल: न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर […]

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा शासित गुजरात में महिलाओं की दशा को लेकर अपना पांचवां सवाल किया. उन्होंने रविवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि 22 सालों का हिसाब, #गुजरात_मांगे_जवाब…

प्रधानमंत्रीजी- 5वां सवाल:

न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण,

महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण,

आंगनवाड़ी वर्कर और आशा,

सबको दी बस निराशा

गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा,

पूरा करने का कभी नहीं था इरादा

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चौथा सवाल किया था. चौथा सवाल शिक्षा पर कम सरकारी खर्च के मसले पर था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए अपनी एक सवाल एक दिन श्रृंखला के तहत चौथा सवाल करते हुए पूछा, सरकारी शिक्षा पर खर्च करने के मामले में गुजरात 26 वें स्थान पर क्यों है ? इस राज्य के युवाओं के क्या गुनाह किया है. गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने वाले राहुल ने सरकारी स्कूलों तथा संस्थानों की कीमत पर शिक्षा का व्यावसायीकरण करने ओर शुल्क में बढ़ोत्तरी कर छात्रों की शिक्षा को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की.

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राज्यभर में चुनाव प्रचार कर रहे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल ने मोदी से पूछा, इस तरीके से नये इंडिया का सपना कैसे असलियत बनेगा. प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी की टैगलाइन, 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब है. कांग्रेस नेता ने इससे पहले मोदी से पूछा था कि गुजरात में निजी कंपनियों से महंगी दर पर बिजली खरीदने में आवाम के धन का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. उन्होंने यह भी पूछा था कि उनके प्रचार और आर्थिक कुप्रबंधन के लिए गुजरात की जनता क्यों खर्च करे.

राहुल ने पूछा था कि भाजपा ने राज्य में पिछले पांच साल में चार लाख 72 हजार मकान उपलब्ध करवाये हैं तो क्या 50 लाख मकान देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए पार्टी को 45 साल और लगेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel