22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में आतंकी हमले में 12 की मौत, 32 जख्मी, पांचों आतंकवादी ढेर

पेशावर : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में पांच नकाबपोश आतंकवादियों ने शुक्रवार को कृषि प्रशिक्षण संस्थान में हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलियां चलायी. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें आधे छात्र हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों ने अशांत खैबर पख्तूनवा सूबे की राजधानी […]

पेशावर : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में पांच नकाबपोश आतंकवादियों ने शुक्रवार को कृषि प्रशिक्षण संस्थान में हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलियां चलायी. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें आधे छात्र हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मार गिराया.

आतंकवादियों ने अशांत खैबर पख्तूनवा सूबे की राजधानी पेशावर स्थित यूनिवर्सिटी रोड पर डायरेक्टरेट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के छात्रावास पर हमला किया था. आतंकवादी ऑटोरिक्शा से आये थे. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी नकाब पहने हुए थे. ईद-ए-मीलाद-ए-नबी की छुट्टी की वजह से संस्थान बंद था, लेकिन छात्रावास में करीब 100 छात्र मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्वचालित हथियारों से इमारत पर गोलीबारी की. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में 12 लोग मारे गये जिनमें आधे छात्र हैं. हमले में 32 लोग जख्मी हो गये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान के दौरान परिसर के अंदर से लगातार गोलियों और धमाकों की आवाज आ रही थी. अधिकारियों ने आतंकवादियों के कब्जे से आत्मघाती जैकेट, दो एके राइफलें, पिस्टल और विस्फोटक बरामद किया गया.

खबरों के मुताबिक इस हमले में एक मीडियाकर्मी और तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक सलाउद्दीन खान महसूद ने कहा कि गनीमत रही की छुट्टियों की वजह से संस्थान में ज्यादा छात्र मौजूद नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें