11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में पेश नहीं होने पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर पेश नहीं होने पर गुरुवारको पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गिरफ्तारी का आदेश दिया. पिछले तीन महीने में देश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश पीपुल्स पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख के खिलाफ जारी किया गया यह इस तरह का […]

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर पेश नहीं होने पर गुरुवारको पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गिरफ्तारी का आदेश दिया. पिछले तीन महीने में देश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश पीपुल्स पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख के खिलाफ जारी किया गया यह इस तरह का तीसरा वारंट है.

अदालत के अधिकारियों ने कहा कि 72 साल की खालिदा जिया ऑरफेनेज ट्रस्ट से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में ढाका की पांचवी विशेष अदालत में अपने बचाव में अपना एक अधूरा बयान पूरा करेंगी, लेकिन बीएनपी ने एक देश व्यापी प्रदर्शन की घोषणा कर दी और कहा कि अदालत का आदेश राजनीति से प्रेरित है और प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार की एक योजना का हिस्सा है.

अदालत के एक अधिकारी ने कहा, वह जिया ऑरफेनेज ट्रस्ट से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई में पेश नहीं हुई जिस वजह से न्यायाधीश ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. इस साल 10 अक्तूबर के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी किया यह इस तरह का तीसरा वारंट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें