नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपने मौजूदा सभी 43 विधायकों को दोबारा टिकट देने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस के इस कदम को इन विधायकों की वफादारी के इनाम के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अपने उन सभी विधायकों को दोबारा टिकट देने का निर्णय लिया है जो उन हालात में भी पार्टी के साथ खड़े रहे जब कुछ विधायको ने साथ छोड़ दिया था. आपको बता दें कि कुछ विधायक अगस्त में राज्यसभा चुनावों के दौरान बागी तेवर अपनाने वाले शंकर सिंह वाघेला के साथ पार्टी छोड़कर चले गये थे.
तो क्या फिल्म ‘पद्मावती’ को रोक कर गुजरात चुनाव में माइलेज लेना चाहती है भाजपा?
गुजरात विधानसभा चुनाव : अब दलितों को साधने जिग्नेश मेवानी से मिलेंगे राहुल गांधी

