इस्लामाबादः अमेरिका को आंख दिखाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने सीधे तौर पर भारत पर निशाना साधा है. उसने गुरुवार को कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया करने वाला भारत एकमात्र देश नहीं हो सकता. इसकी वजह यह है कि इसके पड़ोसी देशों के साथ टकरावपूर्ण संबंध हैं. इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में भारत के साथ अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का संकल्प लिया है. इसके बाद पाकिस्तान की यह टिप्पणी आयी है.
इस खबर को भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बाद अब चीन ने दिखायी अमेरिका को आंख, कहा-पाक की संप्रभुता आैर सुरक्षा चिंताआें पर दे ध्यान
प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति पर बुलायी गयी एक बैठक में भारत पर पूर्व और पश्चिम से पाकिस्तान को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया गया. पांच घंटे तक चली बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है भारत दक्षिण एशिया क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया करने वाला एकमात्रा देश नहीं हो सकता, क्योंकि अपने सारे पड़ोसियों के साथ उसके टकरावपूर्ण संबंध हैं. जम्मू-कश्मीर में लोगों के कथित दमन की भी बैठक में निंदा की गयी. साथ ही, आत्म निर्णय के संघर्ष में वहां के लोगों को कूटनीतिक, राजनीतिक और नैतिक सहयोग जारी रखने की बात दोहरायी गयी.