27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: भूकंप ने चीन में मचायी तबाही, 100 लोगों के मारे जानें की आशंका

बीजिंग : चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत भूकंप के झटकों से कांप उठा. जानकारी के अनुसार यहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसने भारी तबाही मचायी. भूकंप में करीब 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि सरकारी टेलिविजन ने सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. भूकंप के […]

बीजिंग : चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत भूकंप के झटकों से कांप उठा. जानकारी के अनुसार यहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसने भारी तबाही मचायी. भूकंप में करीब 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि सरकारी टेलिविजन ने सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

भूकंप के बाद फिर बढ़ा नेपाल में पर्यटन

खबरों की मानें तो चीन के आपदा नियंत्रण संबंधी राष्‍ट्रीय आयोग ने भूकंप प्रभावित इलाके में रहने वाले लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की है. वहीं, सरकारी समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक, भूकंप से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 88 लोग घायल हुए हैं जिनमें 21 लोगों की स्थिति गंभीर है. यह भी जानकारी दी गयी है कि मारे जाने वालों में कम से कम पांच पर्यटक शामिल हैं.

पीपुल्‍स डेली अखबार की मानें तो भूकंप में छह पर्यटकों समेत कुल नौ लोगों के मारे गये हैं. अखबार ने 130 से ज्‍यादा के जख्‍मी होने की बात कही है. इधर , चीन के नेशनल कमिशन फॉर डिजास्‍टर रिडक्‍शन ने कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की है. 2010 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर यहां की आबादी को ध्‍यान में रखते हुए यह बात कही गयी है.

नेपाल के लिए साल 2015, कभी खुशी कभी गम

सिचुआन प्रांत के जिस हिस्से में भूकंप ने तबाही मचायी है, वह कम आबादी का क्षेत्र है. 13,000 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगदू से 300 किमी उत्तर में ज़मीन से दस किलोमीटर अंदर था. भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 1.20 बजेभूकंप आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें