12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल का लिंगभेद करने वाला दस्तावेज हुआ लीक, दुनिया भर में छिड़ा विवाद

न्यू यॉर्क: तकनीक के क्षेत्र में महिला नेतृत्व के अभाव के लिए ‘जैविक कारणों’ को जिम्मेदार ठहराने वाले गूगल के एक आंतरिक दस्तावेज के लीक होने के बाद कंपनी विवादों में घिर गयी है. लीक हुए दस्तावेज में कंपनी के किसी अज्ञात पुरुष सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा कि मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि […]

न्यू यॉर्क: तकनीक के क्षेत्र में महिला नेतृत्व के अभाव के लिए ‘जैविक कारणों’ को जिम्मेदार ठहराने वाले गूगल के एक आंतरिक दस्तावेज के लीक होने के बाद कंपनी विवादों में घिर गयी है. लीक हुए दस्तावेज में कंपनी के किसी अज्ञात पुरुष सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा कि मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि जैविक कारणों से महिला और पुरुष के बीच वरीयता और क्षमताओं में अंतर होता है और यही अंतर इसी बात की व्याख्या कर सकते हैं कि क्यों हमें तकनीक और नेतृत्व में समान प्रतिनिधित्व नहीं दिखाई देता.

इस खबर को भी पढ़ें: Google का यह ऐप बचायेगा आपका Mobile Data

दस्तावेज के लेखक के अनुसार, पुरुष का स्वाभाविक रुझान उन्हें बेहतर कंप्यूटर प्रोग्रामर बनाता है. वहीं, महिलाएं विचारों की बजाय भावनाओं और कला के प्रति ज्यादा झुकाव रखती हैं. इसका अर्थ है कि वे सामाजिक क्षेत्र अथवा कलात्मक क्षेत्र में काम को ज्यादा तरजीह देती हैं. अमेरिकी मीडिया ने लीक हुए इस दस्तावेज को लिंगभेद करार दिया और इसी के साथ लैंगिक भेदभाव और टेक क्षेत्र में विविधता की कमी की बहस को फिर से छेड़ दिया है.

यह बहस इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं सिलिकॉन वैली में लैंगिक भेदभाव की शिकायत खुले आम कर रही हैं.हालांकि, दस्तावेज के लीक होने पर गूगल की नयी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डायवर्सिटी डैनियल ब्राउन ने अपने कर्मचारियों को ईमेल करके कहा कि ये वह विचार नहीं हैं, जिसका मैं या ये कंपनी प्रचार करती है अथवा बढ़ावा देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें