बीजिंग : सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में भारत के साथ सैन्य तनातनी के बीच चीन की ओर से लगातार धमकी देने का दौर जारी है. चीन इन धमकियों से भारत पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. चीन की सरकार के बाद अब पहली बार चीनी सेना ने डोकलाम को लेकर धमकी दी है. चीनी सेना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि डोकलाम से भारत की सेना पीछे हट जाए नहीं तो हम अपनी संख्या और बढ़ा देंगे.
चीनी सैनिक सिक्किम में घुसे, झड़प के बाद तनाव, कई बंकर ध्वस्त
उल्लेखनीय है कि डोकलाम को लेकर भारत और चीन में काफी दिनो से तनाव जारी है. पिछले कई दिनों से चीन की सरकार की ओर से धमकी दी जाती रही है लेकिन ये पहली बार है कि चीनी सेना ने बयान जारी कर गीदड़भभकी दी है. चीनी सेना ने कहा है कि संप्रभुता की रक्षा के लिए हम कुछ भी करेंगे. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत से कहा है कि किसी भी कीमत पर संप्रभुता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
सिक्किम विवाद: तो इसलिए डोकलाम में डटी हुई है भारतीय सेना
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू क़ियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक पहाड़ को हिला पाना आसान है, लेकिन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को हिलाना बहुत मुश्किल." उन्होंने आगे कहा कि चीन अपने क्षेत्र और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी क्षमता ‘लगातार मजबूत’ करने का काम कर रहा है. 1 अगस्त को पीएलए की 90 वीं वर्षगांठ से पहले एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएलए ने डोकलाम पर एक मजबूत संदेश दिया है.