28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भी पसंद के कपड़े पहनने के लिए महिलाओं को करना पड़ता है संघर्ष

वाशिंगटन : अमेरिका एक विकसित देश है, किंतु यहां भी महिलाओं को अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. गत शुक्रवार को अमेरिका की 30 सांसदों ने स्लीवलेस कपड़े पहनने के अधिकार के लिए स्पीकर की लॉबी में प्रदर्शन किया. दरअसल यहां महिला सांसदों और रिपोर्टर्स को ‘स्लीवलेस’ कपड़े पहनने […]

वाशिंगटन : अमेरिका एक विकसित देश है, किंतु यहां भी महिलाओं को अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. गत शुक्रवार को अमेरिका की 30 सांसदों ने स्लीवलेस कपड़े पहनने के अधिकार के लिए स्पीकर की लॉबी में प्रदर्शन किया. दरअसल यहां महिला सांसदों और रिपोर्टर्स को ‘स्लीवलेस’ कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है, जिसका वे विरोध कर रहीं हैं.

महिला सांसदों का कहना है कि यहां नियम है कि महिलाएं बिना बाजू के कपड़े में ना आयें, लेकिन अब समय बदल गया है और 2017 में यह परंपरा बेमानी हो गयी है, अत: इसे बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरा या नियम के अनुसार यहां महिला शौचालय भी नहीं है, लेकिन उसे होना चाहिए. इसलिए जरूरी है कि आज संसद के कुछ नियम बदले जायें.

बात चाहे अमेरिका की हो या हिंदुस्तान की. महिलाओं के कपड़े पर प्रतिबंध लगते रहे हैं. कभी जींस ना पहनने की हिदायत दी जाती है, तो कभी स्कर्ट. भारत में अकसर खाप पंचायत इस तरह का फतवा जारी करता रहता है. कभी मुस्लिम महिलाओं को यह हिदायत दी जाती है कि स्किन टाइट कपड़े हराम हैं. महिलाओं ने अकसर इन फतवों का विरोध किया है और पुरुषों से अपील की है कि वे अपनी सोच बदलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें