वाशिंगटन : अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आतंकी समूह आइएसआइएस के मुख्यालय पर किये गये एक हमले में उसकी अफगान शाखा के प्रमुख को मार गिराया. पेंटागन ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया-खोरासन प्रांत (आइएसआइएस-के) के अमीर अबु सैयद की मौत के साथ एक साल में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब आतंकी समूह की अफगान शाखा ने अपना नेता खोया है.
पेंटागन की प्रवक्ता डैना व्हाइट ने कहा, हमले में आइएसआइएस-के के दूसरे सदस्य भी मारे गये और इससे अफगानिस्तान में आतंकी समूह की मौजूदगी बढ़ाने की योजनाओं को काफी धक्का पहुंचेगा. आइएसआइएस नेताओं ने अप्रैल के आखिर में अबु सैयद को समूह का नेतृत्व करने के लिए चुना था. डैना ने कहा, ‘नांगरहार से लड़ाकों को खदेड़ने और आइएसआइएस को यह संदेश देने के लिए कि अफगानिस्तान में उनके लड़ाकों के लिए कोई पनाह नहीं है, अमेरिकी बलों ने इस साल मार्च की शुरुआत में आइएसआइएस-के के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था.’ अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों का नेतृत्व कर रहे जनरल जॉन निकलसन ने कहा, ‘हम तब तक ऐसा करते रहेंगे, जब तक उनका अंत नहीं हो जाता. अफगानिस्तान में आइएसआइएस को कोई सुरक्षित पनाह नहीं मिलेगी.’