10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की होगी अहम मुलाकात

वाशिंगटनः अमेरिका के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली पहली मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर जायेगी. बिल क्लिंटन प्रशासन से शुरू होकर और बुश एवं ओबामा से होते […]

वाशिंगटनः अमेरिका के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली पहली मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर जायेगी. बिल क्लिंटन प्रशासन से शुरू होकर और बुश एवं ओबामा से होते हुए गत तीन दशकों के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों के आगे बढ़ने का क्रम बरकरार है. दोनों ओर से आने वाले संकेतों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसका मजबूती से आगे बढ़ना जारी रहेगा.

इस खबर को भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप मुलाकात दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण

अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा कि हम वास्तव में सोचते हैं कि यह यात्रा संबंधों को अगले स्तर पर ले जायेगी. मोदी और ट्रंप ने इससे पहले फोन पर तीन बार बात की है. दोनों व्हाइट हाउस में कई घंटे साथ रहेंगे. इसकी शुरुआत आमने सामने की बैठक के साथ होगी. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक, कॉकटेल रिसेप्शन और एक कामकाजी रात्रिभोज होगा, जो कि ट्रंप प्रशासन के तहत व्हाइट हाउस के भीतर किसी विदेशी नेता के लिए पहला रात्रिभोज होगा.

तैयारियों के बारे में जानकारी रखने वाले एक मध्य स्तर के अमेरिकी सूत्र ने कहा कि यह ऐतिहासिक होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकिख् सूत्र ने यह नहीं बताया कि यात्रा के परिणाम की प्रकृति क्या होगी, लेकिन दोहराया कि वह दोनों देशों को पहले के मुकाबले और नजदीक ले आयेगी. ट्रंप तैयारियों में निजी तौर पर शामिल रहे हैं. मोदी के साथ ट्रंप के रात्रिभोज के लिए व्हाइट हाउस रसोई की ओर से विस्तृत तैयारियां की जा रही हैं.

मोदी और ट्रंप सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फाॅलो किये जाने वाले वैश्विक नेताओं में शामिल हैं. दोनों के कुल मिलाकर अपने निजी अकाउंट पर छह करोड़ से ज्यादा फाॅलोवर हैं. उम्मीद है कि दोनों नेता व्हाइट हाउस में अपनी मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. सरना ने पहले एक साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि दोनों नेताओं के बीच पहली बार होने वाली आमने सामने की मुलाकात दोनों नेताओं को पूरे भारत-अमेरिका संबंधों पर गौर करने का एक मौका देगी और वे वैश्विक हित के मुद्दों पर विचारों का अदान प्रदान करेंगे.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने भी कहा कि यह यात्रा अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करने का एक मौका होगी, जिसे ट्रंप एशिया प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक रूप से स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण साझेदारी के तौर पर देखते हैं. अधिकारी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उनकी चर्चा व्यापक होगी, जिसमें क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दे शामिल होंगे. इससे हमारी साझा प्राथमिकताएं आगे बढ़ेंगी, जिसमें आतंकवाद से मुकाबला, आथर्कि प्रगति एवं समृद्धि को बढावा देना शामिल है.

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भारत के रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण को सुगम बनाने में बहुत रुचि रखता है. इसके साथ ही वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक नेता के तौर पर उसकी भूमिका बढ़ाने में मदद करने में भी रुचि रखता है. अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का मानना है कि एक मजबूत भारत अमेरिका के लिए अच्छा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel