बेंगलुरु: आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के एक पूर्व आव्रजन प्रमुख ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें कंपनी पर गैर-दक्षिण एशिया क्षेत्र के कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए ज्यूरी से सुनवाई की मांग की गयी है. यह वाद इरिन ग्रीन ने टेक्सास के पूर्वी जिले की जिला अदालत में 19 जून को दायर किया गया. इसमें कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों वैश्विक आव्रजन प्रमुख वासुदेव नायक और कार्यकारी उपाध्यक्ष विनोद हंपापुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये हैं. ग्रीन नायक को रिपोर्ट करते थे.
इस खबर को भी पढ़ेंः इंफोसिस मामले की जांच करनेवाले सम्मानित

