20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप की खाड़ी देशों से अपील, कहा- एकजुट रहे आतंकवाद के खिलाफ

वाशिंगटन : चरमपंथियों को कतर की मदद को लेकर को लेकर अरब जगत में पैदा हुए अब तक के सबसे बड़े राजनयिक संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के शाह सलमान से फोन पर बातचीत की और क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने तथा स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए खाड़ी […]

वाशिंगटन : चरमपंथियों को कतर की मदद को लेकर को लेकर अरब जगत में पैदा हुए अब तक के सबसे बड़े राजनयिक संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के शाह सलमान से फोन पर बातचीत की और क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने तथा स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए खाड़ी देशों से एकजुट रहने को कहा. सऊदी अरब और उसके साथी देशों द्वारा कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म किये जाने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है.

ये भी पढ़ें :अरब देशों में अकेला पड़ा आतंकवाद पर पाकिस्तान का समर्थक कतर, चार देशों के राजनयिक रिश्ते तोड़ने को कतर ने ‘अन्यायपूर्ण’ फैसला बता

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने क्षेत्र में किसी भी देश द्वारा किये जानेवाले आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने और चरमपंथ को खत्म करने के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर चर्चा की. इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को पराजित करने और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की एकजुटता जरूरी है.

व्हाइट हाउस का यह बयान उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन और यूएई ने कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिये. इन देशों ने कतर पर चरमपंथियों को शरण देने और मुसलिम ब्रदरहुड तथा इसलामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों को मदद करने का आरोप लगाया है.

कतर इन आरोपों से इनकार किया है. इस पूरे मामले से खाड़ी क्षेत्र में वर्षों में अब तक सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इससे पहले सुबह के अपने ट्वीट में ट्रंप कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म किये जाने के कदम का समर्थन करते दिखायी दिये थे.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका मुद्दों को हल करने और सहयोग बहाल करने के लिए सभी पक्षों के साथ निकट संवाद बनाये रखेगा. स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप ने अपनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान रियाद में कतर के अमीर के साथ बहुत रचनात्मक बातचीत की थी. उधर, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि अमेरिका यह स्वीकारता है कि कतर ने आतंकी समूहों को वित्तपोषण रोकने को लेकर कुछ बड़े प्रयास किये हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह स्पष्ट करने दीजिए, कतर ने कुछ प्रगति की है, लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ करना है. बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel