Rajya Sabha Election 2020: बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए को बहुमत मिला. नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. बीजेपी को दो डिप्टी सीएम और सात मंत्रीपद मिला. एनडीए में शामिल हम और वीआईपी को भी एक-एक मंत्रीपद दिया गया. इन सबके बीच बड़ा सवाल चिराग पासवान से जुड़ा है. बिहार चुनाव के ऐन पहले एनडीए को अलविदा करने का कितना नुकसान चिराग को हुआ है? एक सवाल यह भी है कि स्थापना के 20 साल बाद लोजपा को चिराग पासवान कितना आगे ले जाएंगे?