34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड : गढ़वा के बंशीधर मंदिर में अपनी मर्जी से विराजे हैं श्री कृष्ण, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मन्नतें

गढ़वा के बंशीधर मंदिर में विराजमान भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप अद्भुत है. कहते हैं यहां भगवान श्री कृष्ण के दर्शन मात्र से सभी मन्नतें पूरी हो जाती है. बंशीधर मंदिर में विराजे भगवान श्री कृष्ण को देखो तो ऐसा लगता है, जैसे वे आपके अंतर्मन से बात कर रहे हों.

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर गढ़वा का बंशीधर मंदिर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मन्नतें पूरी हो जाती है. बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा 32 मन यानी 1280 किलो शुद्ध सोने की है.

कहते हैं भगवान कृष्ण यहां अपनी इच्छानुसार यहां विराजमान हुए हैं. बंशीधर मंदिर का इतिहास 200 साल पुराना है. मान्यता है कि करीब 200 साल पहले भगवान कृषण नगर उंटारी की राजमाता शिवमणि कुंवर के सपने में आए थे. सपने में उन्हें महुअरिया पहाड़ में भगवान कृष्ण की मूर्ति छुपाई गई है, पहाड़ पर जाकर देखा गया था, वहां पर सच में भगवान कृष्ण की मूर्ति थी. जिसके बाद उस मूर्ति को हाथी से राजमहल लाया जा रहा था, लेकिन वह हाथी राजमहल के बाहर ही बैठ गया था. बहुत कोशिशों के बाद भी जब हाथी वहां से नहीं हटा तो बाद महल के बाहर ही प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया. राधा की प्रतिमा वहां बाद में वहां काशी से लाई गई.

दोनों प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद वहां मंदिर का निर्माण कराया गया. शायद यह पहला मामला है, जहां पहले से प्रतिमा स्थापित हुई है. उसके बाद मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर झारखंड-यूपी सीमा पर नगर उंटारी में है, जिसे हम बंशीधर नगर के नाम से भी जानते हैं. यह भगवान कृष्ण की महिमा ही है कि यहां दूर दूर से लोग दर्शन को आते हैं.

About 250 km away from Ranchi, the capital of Jharkhand, Garhwa’s Banshidhar temple is famous all over the world. It is believed that all the wishes of the devotees are fulfilled just by visiting this temple. The idol of Lord Krishna installed in the Banshidhar temple is of 1280 kg of pure gold.

It is said that Lord Krishna has sat here according to his wish. The history of Banshidhar temple is 200 years old. It is believed that about 200 years ago Lord Krishna appeared in the dream of Shivmani Kunwar, the queen of Nagar Untari. In the dream, She saw the idol of Lord Krishna hidden in the Mahuaria mountain. After this she went to the mountain and saw that there was actually an idol of Lord Krishna. After which that idol was being brought to the palace by an elephant, but that elephant was sitting outside the palace. Even after many efforts, when the elephant didn’t move, later the statue was installed outside the palace. The idol of Radha was later brought there from Kashi.

After both the idols were installed, the temple was constructed there. Perhaps, this is the first case, where the statue has already been installed. After that the temple was built. This temple is in the town Untari on the Jharkhand-UP border, which we also know as Banshidhar Nagar. It is the glory of Lord Krishna that people from far and wide come here to have darshan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें