फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जादू छाया हुआ है. सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी को रिलीज हुए नौ दिन हो गए है, लेकिन मूवी को लेकर दर्शकों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. गदर: एक प्रेम कथा की रिलीज के 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू में जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वह गदर 2 में कुछ बदलाव करना चाहेंगी? इसपर सकीना ने जवाब देते हुए कहा, “वास्तव में कुछ नहीं, लेकिन काश एडिटर होती. मैं कुछ चीज़ों को एडिट और रिएडिट करती और शायद इसे और बेहतर बनाती."
Gadar 2's magic has been cast at the box office. It has been nine days since the release of Sunny Deol and Ameesha Patel's movie, but the audience's craze about the movie is increasing. Even after 22 years of the release of Gadar: Ek Prem Katha, Tara Singh and Sakina are still loved by the audience. In an interview, when Ameesha Patel was asked if she would like to make some changes in Gadar 2? To this Sakina replied, “Actually nothing, but I wish I was an editor. I would edit and reedit a few things and maybe make it better."