9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर किसान, इस कारण कोरोना संकट में सड़क पर मचा है घमासान

Farmers Protest: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का सड़क पर संग्राम जारी है. किसानों ने कोरोना संकट के बावजूद अपनी मांगों के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही है. किसानों ने शुक्रवार की रात सिंघु बॉर्डर पर गुजारी. शनिवार को भी किसान वहीं डटे रहे. किसानों ने बॉर्डर पर ही डटे रहने का ऐलान किया है.

Farmers Protest: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का सड़क पर संग्राम जारी है. किसानों ने कोरोना संकट के बावजूद अपनी मांगों के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही है. किसानों ने शुक्रवार की रात सिंघु बॉर्डर पर गुजारी. शनिवार को भी किसान वहीं डटे रहे. किसानों ने बॉर्डर पर ही डटे रहने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक सिंघु बॉर्डर की जगह लोगों को वैकल्पिक रास्ते को चुनना होगा. बड़ी बात यह है कि दिल्ली चलो मार्च के समर्थन में किसान गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. किसानों की मांग एमएसपी की गांरटी है. जबकि, दूसरे किसान संगठनों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाने की बातें भी सामने आई है. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर किसानों का आंदोलन क्यों जारी है? दरअसल, केंद्र सरकार सितंबर महीने में 3 नए कृषि विधेयक लेकर आई थी. तीनों विधेयक कानून भी बन चुके हैं. किसान संगठनों का आरोप है कि तीनों कानून से किसानों को नुकसान और निजी खरीदारों और बड़े कॉरपोरेट हाउसेज को फायदा होगा. दूसरी तरफ किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हो जाने का भी डर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel