पटना के हरमंदिर साहिब को दान में मिले सोने के पलंग पर देखिए क्यों मचा है बवाल
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को पंजाब के करतारपुर निवासी चिकित्सक डॉ गुरविंदर सिंह सामरा ने महाराज को सोने का पीढ़ा साहिब, चंवर साहिब, केज बॉक्स भेंट की.