गंणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची में किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोतोलन किया. इस दौरान जवानों की 14 टुकड़ियों ने मैदान में परेड किया. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी तमाम विभागों द्वारा निकाली गई झांकिया. जिसने सभी का मन मोहा. वहीं, दूसरी तरफ मोरहाबादी मैदान में आम लोगों को भी प्रवेश दिया गया था. उनके लिए अलग से मैदान के चारों तरफ दर्शक दिर्घा बनाई गई थी. कोरोना काल के बाद से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण आम दर्शक स्वतंत्र तौर पर कार्यक्रम का आनंद नहीं ले पा रहें थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए