देश में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की खुशखबरी के बीच अब इसपर राजनीति तेज हो गयी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना के वैक्सीन को भाजपा का बता दिया और इसका डोज लेने से साफ इनकार कर दिया. अब अखिलेश के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा, यह वैज्ञानिकों का अपमान है.