Bihar Crime Video: भागलपुर पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुर हुसैनाबाद निवासी शातिर टिंकू मियां उर्फ मो तालिको गिरफ्तार कर लिया है. जिले के टॉप टेन वांटेड अपराधियों की सूची में शीर्ष पर रहे टिंकू मियां को पुलिस ने बंगाल के बीरभूम जिले से गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पूर्व ही टिंकू का बेटा मो आदिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वह भी भागलपुर पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रहा है.