Agra Golden Men Living Statue: इस गोल्ड मैन की खासियत है कि वह 3 घंटे तक बिना हिले डुले एक ही स्थिति में खड़ा रहता है. उसके साथ सेल्फी लेकर लोग ताज के दीदार को यादगार बना रहे हैं. आपको बता दें जिंदा स्टेच्यू बन्ना 18 है यूरोपीय देशों में कलाकार स्टेच्यू बंद कर लोगों को आकर्षित करते हैं. विदेशों में यह 8 उनकी रोजी-रोटी का जरिया है.भारत में यह कला अभी ज्यादा विकसित नहीं हुई है. मगर ताजनगरी का गोल्डन मैन स्टेचू पर्यटकों को अपने हुनर के जरिए काफी लुभा रहा है. महाराजगंज के रहने वाले इस्माइल खान आगरा आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन रहे हैं. इस्माइल ने यह स्टेचू बनने की कला 4 महीने पहले गोरखपुर रहने वाले अपने गुरु से सीखी थी और 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद लिविंग स्टेचू बनने की कला को अपने अंदर उतार लिया.