10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, जनपद को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया, जानें क्या है तैयारी?

बोर्ड परीक्षा को नकलविहिन कराने के लिए इस बार STF और LIU की टीम भी सक्रिय होंगी. इसके अलावा उड़ाका दल और प्रवर्तन दल लगातार परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते रहेंगे. परीक्षा के लिए छह जोनल अधिकारी और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात की गई है, जो कि अपने-अपने जोन और सेक्टर के सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखेंगे.

Varanasi News: 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए वाराणसी में तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र भी पहुंच गए हैं. विभाग परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए एक बार फिर कड़ी तैयारियां कर चुका है. जिले के सभी 132 परीक्षा केंद्रों पर राजकीय क्वींस कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग खुद DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से आनलाइन की जाएगी. इसके लिए पूरे जनपद को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया हैं. 132 परीक्षा केन्द्रों पर 93997 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

सीलबंद लिफाफे में प्रश्न पत्रों को दिया गया

पूरे जनपद को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है और सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए इस बार पूरी तैयारी की गई है. 132 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं ताकि प्रत्येक गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके. परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल किसी को भी ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. कक्ष के अंदर न तो कक्ष निरीक्षक और न ही प्रर्वतन दल के अधिकारी मोबाइल लेकर जा सकेंगे. राजकीय क्वींस कॉलेज में बनाए गए प्रश्न पत्रों का वितरण हाईस्कूल और इंटर की 24, 25 और 26 मार्च को होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र लेने पहुंचे केंद्र प्रभारियों को सीलबंद लिफाफे में प्रश्न पत्रों को दिया गया है, जो परीक्षा शुरू होने के बाद ही खोले जाएंगे.

STF और LIU की टीम भी सक्रिय

बोर्ड परीक्षा को नकलविहिन कराने के लिए इस बार STF और LIU की टीम भी सक्रिय होंगी. इसके अलावा उड़ाका दल और प्रवर्तन दल लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहेंगे. परीक्षा के लिए छह जोनल अधिकारी और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात की गई है, जो कि अपने-अपने जोन और सेक्टर के सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखेंगे. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट बोर्ड ने इस बार तीन परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील सेंटर के रूप में चिन्हित किया है. जिसमें प्रेम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज खालिसपुर, ग्राम विद्यापीठ इंटर कॉलेज, गड़खरा और विमला यादव इंटर कॉलेज मोकलपुर, गोबहरा शामिल है. इस सेंटरों पर अतिरिक्त केन्द्र प्रभारी के साथ-साथ एक स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी. यहां पर पूरे समय तक परीक्षा पर अपनी नजर बनाए रखेंगे.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel