16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board result 2020 : यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परिणाम जल्द होंगे जारी, छात्र यहां देख सकेंगें अपना रिजल्ट…

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. लंबे समय से परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का अब इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है और यह लगभग पूरी होने के ही कागार पर है.

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. लंबे समय से परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का अब इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है और यह लगभग पूरी होने के ही कागार पर है.

Also Read: लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये जनता पर कोई नया कर नहीं लगायेगी यूपी सरकार : योगी

99 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ पूरा :

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, 99 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है. मूल्यांकन प्रक्रिया राज्य के आठ रेड जोन वाले जिलों में बची है, जहां कॉपी जांचने का कार्य जारी है. जबकि एक ऑरेंज जोन में शामिल जिला में भी मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है.जिन सात रेड जोन जिले में मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है वो जिले आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली और वाराणसी हैं. जबकि बस्ती जिला जो ऑरेंज जोन में शामिल है वहां भी मूल्यांकन कार्य अभी बांकी हैं.

जून माह के अंत तक घोषित हो सकता है परिणाम :

जानकारी के मुताबिक बोर्ड के द्वारा कक्षा दसवीं की 99 प्रतिशत से अधिक कॉपियों को जांचा जा चुका है.जबकि कक्षा बारहवीं की सारी कॉपियां जांची जा चुकी है. मूल्यांकन कार्य समाप्त होते ही जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाऐंगे.ऐसी जानकारी है कि जून माह के अंत तक दसवीं और बारहवीं दोनों के परिणाम घोषित कर दिए जाऐंगे.हालांकि बोर्ड ने अभी इसे लेकर कोई तिथि तय नहीं की है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी मौका :

इस बार यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं दोनो के छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी मौका दिया जा रहा है.बता दें कि बोर्ड के द्वारा केवल दसवीं के ही छात्रों को यह मौका दिया जाता था लेकिन अब बारहवीं के भी छात्रों को यह मौका दिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखे जा सकेंगे रिजल्ट :

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट को जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर देखा जा सकेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel