22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident in UP: बदायूं में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने दो टेंपो को रौंदा, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

Road Accident in UP: यूपी के बदायूं जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने दो टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.

Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया., इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे कुंवरगांव से बदायूं रोड पर ललेई के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक ट्रक, जो कोयला से भरा हुआ था, उसने दो टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 11 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं टेंपो को टक्कर मारने के बाद ट्रक खाईं में पलट गया.

सड़क हादसे में मारे गये लोग आसपास के गांवों के बताए जा रहे हैं. ये सभी टेंपो से दूसरी जगह जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और शवों को टेंपो से बाहर निकलवाया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Road Accident in Meerut: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत चार लोगों की मौत

बता दें, यूपी में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इससे जहां लोगों की मौतें हो रही हैं, वहीं कई लोग घायल हो रहे हैं. इससे पहले मेरठ में रक्षाबंधन की रात भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें महिला समेत चार लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों मेें एक महिला भी शामिल थी. यह हादसा दौराला थाना क्षेत्र में हुआ था.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel