31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, जानें क्‍या है मामला?

विशेष समुदाय के कुछ लोग नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी चाल को नाकाम कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज को पुलिस ने संज्ञान में लिया और 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल को तैनात भी कर दिया है.

Agra News: उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की तरह मोहब्बत की नगरी आगरा में भी कुछ लोगों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन क्षेत्रीय लोगों और पुलिस की सतर्कता के चलते असामाजिक तत्व अपने मंसूबों में नाकाम हो गए. विशेष समुदाय के कुछ लोग नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी चाल को नाकाम कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज को पुलिस ने संज्ञान में लिया और 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल को तैनात भी कर दिया है.

गांव से जानकारी की तो…

जानकारी के मुताबिक, थाना सदर के नैनाना जाट में समुदाय विशेष के द्वारा रविवार शाम को सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर सोमवार सुबह 8 बजे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही. इसकी जानकारी स्थानीय भाजपा नेता गोविंद चाहर को हो गई. उन्होंने गांव से जानकारी की तो गांव के मुस्लिम घरों में जाकर प्रदर्शन का न्योता दिया जाने और छतों पर पत्थर इकट्ठा करने की जानकारी उन्हें हुई.

गांव में सन्नाटा छाया

माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए गोविंद चाहर ने देर रात पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रात में ही गांव पहुंच कर जानकारी की. पुलिस ने रात ही समुदाय विशेष के संभ्रांत लोगों को समझा कर शांति-व्यवस्था बनाए रहने को कहा और सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सुबह पुलिस फोर्स ने पूरे गांव को छावनी बना दिया है और ड्रोन के जरिए छतों पर इकट्ठा-पत्थर ढूंढकर हटाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस मामले में और लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.

शांति बनाए रखने की अपील की

इस मामले में नैनाना जाट की बड़ी मस्जिद के इमाम मोहम्मद फैजान रजा ने गांव में सभी के मिलजुल कर रहने की बात कही है और किसी भी तरह के प्रदर्शन या पत्थर इकट्ठा करने की बात को अफवाह बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. स्थानीय निवासी आम आदमी पार्टी के रमजान अब्बास ने एफआईआर दर्ज होने की बात को भी झूठा बताते हुए गांव में धार्मिक सौहार्द और प्रेम कायम होने की बात कही है. एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार किसी को धार्मिक सौहार्द बिगड़ने और माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. नैनाना जाट में प्रदर्शन का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है और वहां फोर्स तैनात की गई है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें