18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhimpur Kheri: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि, पिता ने की फांसी की मांग

Lakhimpur Kheri double murder case: लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, वीडियोग्राफर की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट की एक कॉपी कोर्ट को और एक कॉपी SP को सौंपी जाएगी. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार...

Lakhimpur Kheri double murder case: लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के सभी 6 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर मामले में पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है.

वीडियोग्राफर की मौजूदगी में किया गया पोस्टमार्टम

लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, वीडियोग्राफर की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट की एक कॉपी कोर्ट को और एक कॉपी SP को सौंपी जाएगी, उन्होंने कहा कि, मामले में इंसाफ होगा. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि, पोस्टमार्टम को लेकर आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है.

24 घंटों के भीतर गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त- ADG

लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, 14 सितंबर को सूचना मिली कि दो बहनों का शव लटका मिला है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतका की माताजी की शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया. त्वरित गति से जांच करते हुए इस मामले की सभी पहलुओं को देखा गया. साथ ही सभी फोरेंसिक सबूत एकत्रित किए गए. 24 घंटों के भीतर सभी अभियुक्त गिरफ़्तार किए गए. इसमें एक अभियुक्त पुलिस कार्रवाई में घायल भी हुआ है. इस संबंध में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है और शव परिजनों को सौंपा जा चुका है.

मृतक बेटियों के पिता की मांग- आरोपियों को फांसी की हो सजा

लखीमपुर खीरी हत्याकांड में दोनों मृतक बेटियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता का कहना है कि.,’मैं न्याय की मांग करता हूं, दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए. इसके अलावा दोनों लड़कियों की मां और भाई की भी यही मांग है कि दोषियों को फांसी से नीचे कोई सजा नहीं होनी चाहिए. फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम हो चुका है. आधिकारिक बयान आना बाकी है.

Also Read: लखीमपुर खीरी डबल मर्डर कांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में जुनैब को लगी गोली
क्या था दो बहनों की हत्या और दूष्कर्म का पूरा मामला

दरअसल, लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार को दो सगी बहनों का अपहरण हुआ था. कुछ देर बाद दोनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके पाये गये थे. किशोरियों का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी जुनैब को गोली लगी है. मामले में एसएसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने बताया कि, आरोपी जुनैद लड़कियों को बिठाकर ले गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel