10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान में महिलाओं-बच्चों का कत्लेआम, कुछ लोग बेशर्मी से कर रहे समर्थन, तालिबान पर बोले योगी आदित्यनाथ

तालिबान मामले में यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. योगी ने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के साथ क्रूरता की जा रही है, बावजूद इसके कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं.

CM Yogi Adityanath in UP Assembly: विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon session) का आज तीसरा दिन है. जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान समर्थकों पर निशाना साधा है. विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने महिलाओं और बच्चों के साथ तालिबान की क्रूरता का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. इनको एक्सपोज करना चाहिए.

दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में संबोधन कर रहे थे. तब उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाया, साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान मामले में भी अपनी राय रखी

यूपी से आए थे कई विवादित बयान

हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया था. उन्होंने तालिबान की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी और कहा था कि तालिबानियों ने मुल्क को आजाद करवाया है. इसी के बाद शफीकुर्रहमान बर्क पर देशद्रोह का केस दर्ज हो गया था. इनके अलावा मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी विवादित बयान दिया और कहा कि यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है.

Also Read: ‘हिंदुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’,मुनव्वर राणा के बिगड़े बोल

सीएम योगी ने कहा कि ”पंचायत चुनाव में 46 फीसदी महिला नेता और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 56 फीसदी महिला नेता चुनी गईं. कुछ लोग (विपक्ष) बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. और फिर वे महिला कल्याण की बात करते हैं, इन लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए.”

योगी ने गिनाई सरकार की सफलताएं

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 वर्ष के दौरान प्रदेश में बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ. आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक बजट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की GSDP 5 वर्ष पहले 10-11 लाख करोड़ के आसपास थी आज हम इसे 20-21 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचें में सफल हुए हैं. 2015-16 में उत्तर प्रदेश देश अर्थव्यवस्था में 6 नंबर पर थे. उत्तर प्रदेश आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बनी है.

Also Read: UP Monsoon session : सपा विधायकों ने विधानसभा के सामने सिर पर एलपीजी सिलेंडर रख किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel