13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 साल पहले पूर्वी पाकिस्तान से भारत आए 63 बंगाली हिंदुओं को सौगात, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए घर और खेत

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य पूरा किया. 53 वर्ष पहले पूर्वी पाकिस्तान से भारत आए बंगाली हिंदुओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात जिले के महेंद्र नगर में बसाने का इंतजाम किया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में करीब 52 वर्ष पहले से विस्थापित 63 परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जमीन का पट्टा दिया. यानी उन्हें स्थापित कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए कृषि भूमि के साथ आवासीय पट्टा प्रदान किया.

मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे थे

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य पूरा किया. 52 वर्ष पहले पूर्वी पाकिस्तान से भारत आए बंगाली हिंदुओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात जिले के महेंद्र नगर में बसाने का इंतजाम किया है.

इन सभी परिवारों को आवास के साथ ही कृषि योग्य दो-दो एकड़ जमीन भी दी है. ये 63 परिवार 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से आकर मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे थे. बीते कई वर्ष से आवास और खेती के लिए कृषि भूमि की मांग कर रहे थे. इनकी मांग पर अब जाकर मुहर लग सकी. लखनऊ में सभी 63 परिवारों को आवंटन पत्र सौंपे गए. मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे.

Also Read: यूपी में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर आदेश जारी, जानें सीएम योगी ने क्या लगाई पाबंदी?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों के पुनर्वास परियोजना को लागू कर दिया गया है. 2 एकड़ भूमि और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपये मिलेगा. एक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जिन लोगों को उस देश मे जगह नहीं मिल पाई जहां के वो थे, भारत ने उन लोगों के लिए दोनों हाथ फैलाकर उन्हें जगह दी. ये भारत की मानवता को दिखाता है. 1970 से आये ये परिवार खानाबदोश का जीवन बिता रहे थे. हमने इन्हें पुनर्वासित करने का काम किया है. दो एकड़ भूमि, 200 वर्गमीटर आवासीय पट्टा, मुख्यमंत्री आवास व शौचालय दिया गया. साल 2017 में हमारे सामने अनेक चुनौतियां थीं. मुसहर, वनटांगिया कोल, भील, थारू की स्थिति बदहाल थी. योगी ने कहा कि आज हमने उन जैसे परिवारों को चिन्हित करके उन्हें 1 लाख 8 हजार मुख्यमंत्री आवास दिए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel