22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: कासगंज में पीएम मोदी का पहले चरण के बाद सपा-रालोद पर तंज- परिवारवादियों की डूबी नैया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि परिवारवादी लोगों को भी पता चल गया है कि अब उनकी नैया डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर कमल निशान को वोट दिया है.

PM Narendra Modi Kasganj Visit: कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सपा की पूर्व सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता के रूझान से यह स्पष्ट हो चुका है कि अब उन्हें सबका आशीर्वाद मिल रहा है.

‘बढ़-चढ़कर कमल निशान को वोट दिया’

कासगंज में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा हो रही है. इस बीच उन्होंने कासगंज की जनता को नमन करके डबल इंजन की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहे कि प्रदेश में विकास कार्य 2017 के बाद बहुत तेजी से हुआ है. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अयोध्या में लताजी के नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि परिवारवादी लोगों को भी पता चल गया है कि अब उनकी नैया डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर कमल निशान को वोट दिया है.

‘वे यूपी की जनता को बांट रहे’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कासगंज में कहा कि जनता ने पहले चरण में जमकर वोट किया है. यूपी के लोगों ने साबित कर दिया है कि अब उन्हें यूपी में गुंडाराज नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी को जनता पसंद कर रही है. आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे यूपी की जनता को बांटने का काम कर रहे हैं.

‘आपका एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा’

उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं. इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है. अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना.’ पीएम ने कहा कि भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा. खेती और छोटे उद्योग आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत है. कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार ने खेती और छोटे उद्योगों के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel